साल 2024 में शिवसेना के साथ मिलकर विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ेगी भाजपा..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष (BJP Maharashtra unit president) चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने ऐलान किया है कि साल 2024 में भाजपा शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ मिलकर विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।

इतना ही नहीं, उन्‍होंने दावा करते हुए कहा कि पार्टी शिंदे (Eknath Shinde) व फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में राज्य में लोकसभा की 48 में से 45 और विधानसभा की 288 में से 200 सीटों पर जीत भी हासिल करेगी। उनकी इन्‍हीं बातों से लगता है कि महाराष्‍ट्र से भाजपा को कहीं ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं।

महाराष्‍ट्र की राजनीति में उठापटक का सिलसिला

मालूम हो कि महाराष्‍ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था क्‍योंकि भाजपा-शिवसेना के बीच मुख्‍यमंत्री पद को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आखिरकार दोनों के बीच सालों पुरानी दोस्‍ती टूट गई और आखिरकार उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर महा विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार बना ली।

इसके बाद पार्टी को एक और झटका तब लगा जब महाराष्‍ट्र के वर्तमान मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ शिवसेना से बगावत कर दी, जिसके बाद ठाकरे के नेतृत्‍व वाली महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार 29 जून को गिर गई। फिर शिंदे गुट ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और उप मुख्‍यमंत्री का पद देवेंद्र फडणवीस को दिया।  

देवेंद्र फडणवीस ने भी कही थी ये बात

इस बीच, फडणवीस ने भी कहा कि 2024 में होने वाला विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व में लड़ा जाएगा। इस दौरान एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्‍होंने यह तक कहा दिया था राज्‍य में महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराना उस विश्‍वासघात का बदला था, जिसमें साल 2019 में शिवसेना और उद्धव ठाकरे ने भाजपा को धोखा देकर न केवल सालों पुराना गठबंधन तोड़ा, बल्कि कांग्रेस व राकांपा के साथ महाअघाड़ी की सरकार भी बना ली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com