साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में 459 अंक की तेजी, निफ्टी भी उछाल के साथ हुआ बंद

 नई दिल्ली, मारुति, एसबीआई और बजाज फाइनेंस में मजबूत बढ़त के कारण इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 450 अंक से अधिक की तेजी देखी गई। 30 शेयरों वाला सूचकांक 459.50 अंक (0.80 प्रतिशत) की तेजी के साथ 58,253.82 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 150.10 अंक (0.87 फीसदी) की तेजी के साथ 17,354.05 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में टाइटन 3.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद कोटक बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एक्सिस बैंक और सन फार्मा का स्थान रहा। दूसरी ओर, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इंफोसिस पिछड़ गए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत फिसलकर 79.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

टोक्यो और दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहे। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 1.24 प्रतिशत बढ़ा, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.57 प्रतिशत बढ़त देखी गई। इनके अलावा, यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने कहा, “साल 2021 कैसा रहा…दुनिया कोविड महामारी से उबरी लेकिन मार्च में वायरस की एक और लहर का सामना करना पड़ा। हालांकि, निफ्टी साल भर अक्टूबर तक बढ़ता रहा और फिर कुछ अच्छा सुधार देखा गया।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com