साउथ अफ्रीका से मंगवाया 26 किलो सोना पकड़ा, हिमाचल के तीन युवकों सहित चार गिरफ्तार

अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान कार सवार चार लोगों से लालड़ू पुलिस ने 26 किलो सोना बरामद किया है। इस सोने की बाजार में कीमत 7 करोड़ 80 लाख बताई जा रही है। मोहाली के एसपीडी वरुण शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह हरियाणा सीमा पर झरमड़ी के पास लालडू थाना प्रभारी गुरचरण ¨सह की अगुआई में एसआइ जस¨वदर ¨सह और टीम वाहनों की चे¨कग कर रही थी। इस दौरान अंबाला की ओर से आई एक म¨हद्रा एसयूवी को रोका गया, जिसमें 4 लोग सवार थे। उनके कब्जे से एक थैले में 26 किलो सोना लकड़ी की पेटी में पैक किया हुआ पाया गया। यह सोना एयर कारगो सेवाओं के जरिये यहां साउथ अफ्रीका से पहुंचा है। इस सोने से जुड़े कोई भी दस्तावेज या बिल कार सवार लोग पेश नहीं कर पाए। जिस पर उनको हिरासत में लेकर सोना जब्त कर लिया गया। मामले में लालड़ू पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर ली है।

तीन आरोपित हिमाचल प्रदेश और एक राजस्थान का

आरोपितों में राकेश कुमार और बलवीर चंद निवासी जिला हमीरपुर, संजय कुमार वासी जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश और जसवंत ¨सह वासी जिला जोधपुर, राजस्थान शामिल हैं। इनकम टैक्स के अलावा कस्टम एंड एक्साइज विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। वरुण शर्मा ने बताया कि चुनाव कोड लगने के बाद अब तक 10 किलो अफीम, 1 किलो हेरोइन, 2000 से अधिक अवैध शराब की पेटियां, 83 लाख की नकदी के अलावा सोने की सबसे बड़ी खेप अब पकड़ी गई है।

हमीरपुर लेकर जानी थी खेप, वहां बनने थे बिस्किट

आरोपितों ने बताया है कि यह सोना हमीरपुर में एजेंट्स एवं सिल्वर नामक एक कारखाने में पहुंचाया जा रहा था, सोने की यह तीन ईटें थी, जिसे कारखाने में डालकर 20-20 ग्राम या इससे अधिक वजन के बिस्किट तैयार किए जाते हैं। पुलिस मामले में और जानकारी जुटा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com