पुलिस ने ईस्टर के दिन हुए फिदायीन हमलों के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए कई इलाकों में बुधवार को फिर से कर्फ्यू लगा दिया और 100 से अधिक लागों को गिरफ्तार किया. प्रशासन की ओर से देशभर से कर्फ्यू हटाने के कुछ ही घंटे बाद यह घोषणा की गई. पुलिस प्रवक्ता एस पी रूवान गुणाशेखर ने बताया कि उत्तरी पश्चिमी प्रांत और गांपाहा पुलिस क्षेत्र में बुधवार रात सात बजे से गुरुवार सुबह चार बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. इस बीच एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है.