सहालगी से लौटी सराफा बाजार की चमक, सपाट बंद हुआ शेयर बाजार…

विदेशों में मंद रुझान के बाद भी स्थानीय आभूषण निर्माताओं के बीच वैवाहिक सीजन के चलते सोने की बढ़ती मांग से सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई। सोने का भाव मंगलवार को 50 रुपये बढ़कर 32,230 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सराफा बाजार में आई यह तेजी चांदी की कीमत में भी 50 रुपये की तेजी लाई, जिसके बाद चांदी की कीमत 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

सिंगापुर में बढ़ी सोने की कीमत
सिंगापुर में सोने की कीमत 0.08 फीसदी गिरकर 1,312.60 डॉलर प्रति औंस जा पहुंची। स्थानीय बाजार में सोने की गिन्नी (आठ ग्राम) के भाव बिना किसी बदलाव के 24,800 रुपये पर ही टिके हैं। प्रति सैकड़ा चांदी के सिक्कों के खरीद भाव व बिकवाल भाव अपने पुराने भाव क्रमश: 75,000 रुपये व 76,000 रुपये पर ही स्थिर रहे। शेयर बाजार सपाट बंद
बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हुई है। मेटल और आईटी शेयरों ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया है। मिडकैप शेयरों की पिटाई ज्यादा हुई है। हालांकि बाजार को बैंकिंग शेयरों ने की सहारा देने की कोशिश की है। सेंसेक्स 8.18 अंक के साथ 35216.32 के स्तर पर और निफ्टी 2.30 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,717.80 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी चढ़ने वाले शेयर रहे जबकि गिरने वाले शेयरों में एमएंडएम, एलएंडटी, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, वेदांता जैसे दिग्गज शेयरों शामिल रहा है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com