डीएम कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन से मिलने शुक्रवार को राजद नेता शिवानंद तिवारी व पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर जेल पहुंचे। तीनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद से मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। मैं उन्हें राजद में शामिल होने का न्योता नहीं देने आया था। वो हमारे पुराने मित्र हैं और उनके चुनाव में मैं प्रचार भी कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन अच्छे व्यक्ति हैं और उन्हें फंसाया गया है।
बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट जी कृष्णैया की हत्या के लिए लोगों को भड़काने और बढ़ावा देने के लिए पटना हाइकोर्ट ने बिहार पूर्व सांसद आनंद मोहन को उम्रकैद की सजा सुनाई थी और 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को बरकरार रखा था।
जी कृष्णैया की हत्या 5 दिसंबर ,1994 को मुजफ्फरपुर में कर दी गई थी। उनकी पिटाई और गोली मारकर हत्या करने के लगभग 18 वर्ष बाद फैसला आया जिसमें आनंद मोहन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।