सवर्णों का भारत बंद: हंगामे में कहीं फंसे दूल्हे राजा तो कहीं बनी खीर, तस्वीरों में देखें…

एससी/एसटी के विरोध में सवर्णों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है जिसका असर बिहार में भी देखा जा रहा है। सवर्ण केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जता रहे हैं। जगह-जगह जमकर नारेबाजी और आगजनी की जा रही है। सड़क यात्रा रेल परिचालन पर भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। वहीं प्रदर्शन आगजनी के बीच कुछ तस्वीरें एेसी हैं जो आपका ध्यान बरबस अपनी ओर खींच लेंगी।

मुजफ्फरपुर में बंद के दौरान शादी के लिए जा रहे दूल्हे राजा भी फंसे। कलमबाग चौक पर बंद के कारण किसी भी वाहन का परिचालन नहीं हुआ। इसमें शादी के लिए समस्तीपुर जा रहे एक दूल्हे राजा की गाड़ी भी फंसी रही।

दरभंगा में बंद समर्थक युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने दंड प्रणाम करते हुए सिनुआर से लहेरियासराय तक विरोध मार्च निकाला। इस मार्च में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। उन्होंने गेरुआ वस्त्र पहन रखा था और दंड प्रणाम करते हुए जमीन पर लोट कर आगे बढ़ रहे थे। इनमें से कई युवाओं ने तो मौन व्रत भी धारण कर रखा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com