सलमान खान की दबंग 3 होगी इस दिन RELEASE, अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग
सलमान खान की दबंग 3 होगी इस दिन RELEASE, अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग

सलमान खान की दबंग 3 होगी इस दिन RELEASE, अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग

मुंबई l सलमान खान के फिल्मी करियर में दबंग सीरीज़ का अहम् स्थान है और इसी कारण वो इस फिल्म से बहुत समय तक दूर नहीं रह सकते l दबंग का तीसरा भाग इस साल अप्रैल में शुरू हो रहा है और फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज़ हो सकती हैlसलमान खान की दबंग 3 होगी इस दिन RELEASE, अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग

सलमान खान इन दिनों रेमो फर्नाडिस की फिल्म रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं l ख़बर है कि अगले हफ़्ते सलमान दबंग 3 के निर्माण की घोषणा करने जा रहे हैं l फिल्म का पहला शेड्यूल अप्रैल में शुरू होगा और सूत्रों के मुताबिक दबंग 3 इस साल दिसंबर के महीने में रिलीज़ होगी l जागरण डॉट कॉम ने कुछ दिनों पहले आपको जानकारी दी थी कि सलमान खान चाहते हैं कि ईद में रेस 3 और अगले साल आने वाली भारत के बीच में वो दबंग 3 को रिलीज़ करें l

सलमान की दबंग 3 अगर दिसंबर में आती है तो कई बड़ी फिल्मों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है l दरअसल रणवीर सिंह की सिंबा 28 दिसंबर को आने वाली है और उससे पहले शाहरुख़ खान की ज़ीरो 21 दिसंबर को बड़े परदे पर दस्तक देगी l इतना ही नहीं, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर स्टारर टोटल धमाल सात दिसंबर को रिलीज़ होगी l सलमान खान की दबंग 3 में इस बार बड़े बदलाव हो रहे हैं l अरबाज़ खान की जगह प्रभुदेवा फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं l

चुलबुल पांडे की बीवी के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा तो होंगी ही लेकिन ये भी ख़बर है कि इस बार सलमान डबल रोल में हो सकते हैं और उनके एक किरदार के साथ टीवी की सुपरस्टार मौनी रॉय को भी कास्ट किया जा सकता है l सलमान खान की दबंग साल 2010 में रिलीज़ हुई थी और उसके दो साल बाद दबंग का दूसरा भाग।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com