सलमान खान की इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इसकी कमाई के आंकड़ों पर नज़र डाले तो ये उम्मीद पर खरी उतरती नज़र नहीं आ रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 81 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था, लेकिन अब वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘दबंग 3’ ने चौथे दिन 10.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 24.50 करोड़, शनिवार को 24.75 करोड़ और रविवार को 31.90 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. ऐसे में रविवार से तुलना करें तो सोमवार को फिल्म की कमाई में काफी कमी आई है. चार दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 91.85 रुपये तक पहुंच गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को फिल्म 100 करोड़ रुपये केल क्लब में शामिल हो जाएगी.
सोमवार को हुई कमाई को आधार मानकर देखें तो एक हफ्ते में फिल्म 115 से 120 करोड़ की कमाई कर सकती है. ‘दबंग 3’ के लिए एक हफ्ते के बाद थिएटरों में कमाई कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगले शुक्रवार को अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ बड़े परदे पर रिलीज़ हो रही है. इसकी रिलीज़ के बाद दबंग 3 की कमाई पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.
आपको बता दें कि ‘दबंग 3’ में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर नज़र आई हैं. फिल्म में साउथ के स्टार किच्चा सुदीप ने विलेन का किरदार निभाया है. उनकी खूब तारीफ भी हुई है. ‘दबंग 3’ की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले खुद सलमान खान ने लिखी है.इसका निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal