क्रिकेट जगत में इस समय हार्दिक पंड्या और के एल राहुल का महिलाओं पर टिप्पणी करने का विवाद सुर्ख़ियों में चल रहा है, वहीं अब पाकिस्तान के विकेटकीपर सरफराज अहमद ने अफ्रीका के एक खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. हालांकि सरफराज ने इसे लेकर माफी मांग ली है, लेकिन अब अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने एक बड़ा बयान दिया है.

प्लेसिस ने कहा है कि सरफराज ने माफी मांगी है और ऐसे में टीम ने उन्हें माफ कर दिया है. लेकिन उन्होंने आगे कहा कि हम उनके नस्लीय टिप्पणी को हल्के में नहीं लेंगे. उनका मानना है कि टीम इस मामले को
हल्के में नहीं ले रही है.
हाल ही में प्लेसिस ने कहा कि ‘हमने उन्हें (सरफराज) माफ कर दिया है, क्योंकि उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने अपने गलत व्यवहार की जिम्मेदारी ली है. अब यह हमारे हाथों में नहीं है. यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति के पास जाएगा. आपको बता दें कि सरफराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के एंडिल फेहुलक्वायो के खिलाफ रंगभेद की टिप्पणी की थी और उनकी ये बातें स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गईं. सरफराज ने एंडिल फेहुलक्वायो को काला कहा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal