सरफराज बुग्‍ती से उलझ पड़े बलूच नेता मुनीर, सवालों से बोला हमला

मुनीर ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बुग्‍ती से पूछा कि बलूचिस्‍तान के मुख्‍यमंत्री नवाब सनाउल्‍ला जहरी खुद को नवाब बुलाते हैं, खान या कलात क्‍यों नहीं?

ब्रसेल्‍स । बलूचिस्‍तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्‍ती एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने ब्रसेल्‍स पहुंचे थे, जहां बलूच नेता मुनीर मेंगल उनसे उलझ पड़े। उन्‍होंने सवालों के जरिए बुग्‍ती पर हमला बोल दिया, जो बलूचिस्‍तान सरकार के नौ सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्‍वादर पोर्ट एंड चीन पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के मद्देनजर बलू‍चिस्‍तान में आर्थिक संभावनाओं पर बेल्जियम बिजनेसमैन को ब्रीफ करने के लिए ब्रसेल्‍स दौरे पर थे।सरफराज बुग्‍ती से उलझ पड़े बलूच नेता मुनीर, सवालों से बोला हमला

मुनीर ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बुग्‍ती से पूछा कि बलूचिस्‍तान के मुख्‍यमंत्री नवाब सनाउल्‍ला जहरी खुद को नवाब बुलाते हैं, खान या कलात क्‍यों नहीं? वहीं पाकिस्‍तान सरकार पर बलूचिस्‍तान के ऐतिहासिक तथ्‍यों को विकृत करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्‍त 1947 का दस्‍तावेज पेश किया, जो साबित करता है कि पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने बलूचिस्‍तान को एक स्‍वतंत्र राज्‍य करार दिया था। 

उधर, बुग्‍ती ने मुनीर के सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया, मगर बलूचिस्‍तान के आधिकारिक प्रवक्‍ता अनवर उल हक कक्‍कड़ ने मुनीर से कहा, ‘आप तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हो। आपने जो दस्‍तावेज पेश किए हैं, वो ‘इनसाइड पाकिस्‍तान’ नामक किताब से लिए गए हैं। मैं इतिहास का पाठ पढ़ाने वाना लेक्‍चरर नहीं हूं।’ बाद में दोनों के बीच मौखिक बहस उस वक्‍त और भी तेज हो गई, जब कक्‍कड़ ने मुनीर को रॉ का एजेंट बता दिया।

उधर मुनीर ने आरोप लगाया हैै कि कार्यक्रम के बाद उन लोगों ने उन्‍हें धमकी दी, इवेंट में झूठ बोला और मजाक उड़ाया। वे बलूच लोगों के सच्‍चे प्रतिनिधि नहीं हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com