सरकार विकास में कोई भेदभाव नहीं कर रही है, हम लोंग 24 करोड़ लोगों के हित मे योजना बनाकर कार्य कर रहे है : यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के चित्रकूट जिले में बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। उन्होंने मुख्यालय के तरवा में मंदाकिनी पुल पर नए पुल का लोकार्पण किया। मौर्य ने यहां चार पुल 50 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। 

भूमि पूजन के बाद डिप्टी सीएम शहर के जीआईसी मैदान में किसानों से संवाद करने पहुंचे। डिप्टी सीएम अन्य फरियादियों से भी मुलाकात करेंगे। कार्यकर्ताओं व प्रशासन अधिकारियों से बातचीत करेंगें, जिससे विकास कार्यों में तेजी आ सके।

अपने संबोधन में मौर्य ने कहा कि चित्रकूट की सड़कों में हमेशा कागजो पर ही कार्य होता था, अब धरातल पर हो रहा है। सरकार विकास में कोई भेदभाव नहीं कर रही है। गुणवत्तापूर्ण ढंग से सड़क, पुल व फ्लाईओवर बन रहे हैं। सरकार 24 करोड़ लोगों के हित मे योजना बनाकर कार्य कर रही है। 

पीएम मोदी ने किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे। किसानों व जनता के खातों में अब डायरेक्ट पैसा जाता है जिससे दलाली खत्म हो गयी है। इन्हीं चीजों से बसपा, सपा और कांग्रेस परेशान हो रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com