सरकार ने आम बजट के पहले लोगों को महंगाई का झटका दिया है। कामर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 224.98 रुपये का इजाफा किया
कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 224.98 रुपये का इजाफा किया है। मासिक रेट रिवीजन में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फरवरी में यह सिलेंडर 749 रुपये में ही मिलेगा।
वहीं उपभोक्ता के खातों में 238.10 रुपये की सब्सिडी भी आएगी। जबकि कामर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) पर रिकॉर्ड 224.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब ग्राहकों को कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपये चुकाने होंगे। यह बढ़ोतरी शनिवार सुबह से लागू कर दी गई है।