![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2018/12/saw.jpg)
प्रोस्टेट कैंसर से बचाव – शोधकर्ताओं ने अपने शोध में यह बताया है की बचाव के कुछ ऐसे तरीके है जिससे प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। शोध में बार-बार इजेकुलेशन को इस बीमारी से बचाव के साथ जोड़ा था।
$क्स के साथ कैंसर का बचाव – इस शोध में मिले आकड़ो के आधार पर जो पुरुष 1 महीने में 21 बार सेक्स करता है वह 20% तक प्रोस्टेट कैंसर से अपने आप को बचा सकता है। 1970 में किये गए एक शोध में पाया गया की प्रोस्टेट कैंसर से ग्रस्त उन लोगो की मरने की दर में कमी आ गई जिन्होंने अपने जीवन में $क्स करने की दर को बढ़ा दिया।
सम्भोग के दौरान मर्द होते है इस ख़ास चीज का शिकार, जानकर हो जायेंगे हैरान
क्या है कारण – ऑर्गेज्म के समय स्त्रावित होने वाले केमिकल्स ओक्सिटोसिन और DHEA इस बीमारी के स्तर को कम करने में मददगार है। यह केमिकल स्तन और सरवाईकल कैंसर से भी आपका बचाव करता है।