
समुद्री बीच के किनारे पर मस्ती कर रहे लोगो को क्या पता था की कुछ ही देर में उनके साथ एक बहुत ही भयानक हादसा होने वाला है, और चंद मिनटों में ढेर सारी खुशियां मातम में बदल जाएगी। अमेरिका के बीच पर समुद्र से निकलकर शार्क ने नॉर्थ कैरोलीना बीच पर मौजूद दो लोगों पर हमला कर दिया। शार्क ने झपट्टा मारा और दोनों के हाथों को चबा गई, एक 12 साल की लड़की कीर्सटन योव और एक 16 साल का लड़का हंटर त्रेशल हादसे में अपने बाएं हाथ गंवा बैठे। लड़की के पैर को भी नुकसान पहुंचा।
यह जो हादसा था बहुत ही भयानक था और लोगो को कुछ देर तो कुछ समझ में ही नहीं आया, वैसे दोनों हमले के बीच में एक घंटे का अंतर था। लेकिन स्थानीय जानकारों का मानना है कि दोनों ही बार एक ही शार्क ने हमला किया। घायलों को हेलिकॉप्टर से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी तबीयत बेहतर बताई गई है, अधिकारियों ने उस शार्क को ढूंढ़ने के लिए अभियान भी चलाया। लेकिन गौरतलब है कि हादसे के कुछ ही वक्त बाद शार्क के खतरे बने रहने के बावजूद बीच को फिर से मस्ती के लिए खोल दिया गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
