गुरुग्राम। आगरा में प्रशिक्षण के दौरान घायल हुए जिम्नास्ट खिलाड़ी बृजेश यादव करीब दो माह से चल रही जिंदगी की जंग हार गया। शनिवार रात को उन्होंने आखिरी सांस ली। बृजेश को 11 अक्टूबर को गुरुग्राम के पारस अस्पताल में लाया गया था।
मूलरूप से गोरखपुर (यूपी) के गांव गोलगढ़ निवासी बृजेश यादव (17) गत 10 अक्टूबर को आगरा में खेल विभाग के हॉस्टल में प्रशिक्षण के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें जिम्नास्ट इवेंट की फ्लोर एक्सरसाइज पर प्रैक्टिस करते समय गर्दन में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें गंभीर हाल में गुरुग्राम के पारस अस्पताल में दाखिल कराया था, जहां पर 12 अक्टूबर को करीब चार घंटे लंबा ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों को भी विश्वास था कि लंबे इलाज के बाद बृजेश ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हो न सका।
पहले भी हुए कई खिलाड़ी घायल
2014 में गुरुग्राम के जिम्नास्ट सचिन व भिवानी के तनुज को 2015 में इसी तरह चोट लगी थी। इसी अस्पताल में दोनों का ऑपरेशन कर बचाया गया था। इसी तरह सितंबर 2016 को गुरुग्राम में सागर राणा तैराक का चोट लगी थी, जिनका एम्स में ऑपरेशन कराया गया।
फरीदाबाद के खिलाड़ी की हुई थी मौत
इसी तरह चोट लगने के कारण फरीदाबाद के एक जिमनास्ट की भी मौत हो गई थी। उसका नाम भी बृजेश यादव था और वर्ष 2013 में गर्दन में गंभीर चोट लगी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal