मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”सपा-बसपा का गठबंधन तेल और पानी के मेल जैसा है. इनके गठबंधन में पहले से ही गांठ पड़ी हुई है. ये स्वार्थ का गठबंधन है, जो ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है. उन्होंने कांग्रेस को घोटालेबाजों की सरकार बताते हुए कहा कि उनके ऊपर 12 लाख करोड़ से अधिक के घोटाले का आरोप है. सुरेश खन्ना ने कहा कि जब 24 कैरेट का सोना मौजूद है, तो तांबा-पीतल कौन लेगा.”