सपा  पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार (01 अप्रैल) को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. मुलायम ने कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी पी के उपाध्याय को दो सेटों में सौंपा. मुलायम के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव नामांकन कक्ष तक गए. नामांकन कक्ष के अंदर मुलायम के अलावा चार प्रस्तावक भी उनके साथ पहुंचे.

सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर मुलायम समाजवादी रथ पर सवार होकर कलक्ट्रेट के गेट नंबर-एक पर पहुंचे. यहां से मुलायम अपनी प्राइवेट कार में सवार हुए और सपा नेताओं के साथ कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे. मुलायम कार से उतरे और पैदल ही नामांकन कक्ष तक पहुंचे, जबकि अखिलेश और रामगोपाल नामांकन कक्ष के बाहर ही रुक गए.

मुलायम के साथ प्रस्तावक सांसद तेजप्रताप यादव, सदर विधायक राजकुमार यादव, विधायक करहल सोबरन सिंह यादव, बसपा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह के अलावा अधिवक्ता देवेंद्र सिंह यादव भी पहुंचे. नामांकन कक्ष में अंग्रेजी और हिन्दी में कुल दो नामांकन पत्र मुलायम ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे. ये सारी औपचारिकताएं महज 24 मिनट में पूरी करके मुलायम नामांकन कक्ष से बाहर निकल आए.

मुलायम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद सपा सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा दल होगी. वह मैनपुरी सीट से 1996, 2004, 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुलायम ने संवाददाताओं से कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. प्रधानमंत्री के सवाल पर फैसला चुनाव बाद होगा. छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के बारे में पूछे गए सवाल पर भी मुलायम ने कुछ नहीं कहा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com