उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पिछड़ा वर्ग महासचिव महेंद्र चौहान की सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में करणी सेना के कार्यर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंच गई और मामला शांत कराया। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार की रात मधुबन नगर पंचायत के मनोनीत सभासद राहुल दीक्षित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें राहुल सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द बोलते हुए दिख रहे थे, साथ ही दारा सिंह चौहान की तारीफ कर रहे थे।
वीडियो वायरल होने पर राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर करणी सेना के कार्यकर्ता विरोध में उतर आए और दारा सिंह चौहान के पोस्टर पर चप्पल से प्रहार कर उन्होंने भी अपशब्द बोलना शुरू कर दिया।करणी सेना के इस बर्ताव को देखते हुए सपा से पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव महेंद्र चौहान कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान महेंद्र चौहान घटना के बाबत सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान को ज्ञापन सौंपने के लिए जाने लगे। तभी उनके पास करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए।
इस दौरान दोनों में बातचीत के बाद कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी। मौके पर कलेक्ट्रेट हाउस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। करीब एक घंटे बाद सूचना पाकर पहुंचे सीओ सिटी नरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव ने कहा कि हम समाज के साथ हैं, दारा सिंह के साथ जो हुआ उससे समाज मे गलत संदेश जा रहा है। हमने सिर्फ यही बोला कि जो करना है संवैधानिक तरीके से दायरे में रहकर करें। इस पर करणी सेना के लोगों ने गुंडई कर मुझे बुरी तरह से पीटा। उन्होंने कहा कि अब समाज के लोग ही इसका फैसला करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal