सन्डे में आ रहे मेहमानों के लिए बनाए कीवी मार्गरीटा

ऑरेंज जूस- 20 मिलीलीटर या आधा गिलास

लाइम जूस- 20 मिलीलीटर या आधा गिलास

शुगर सिरप – 10 मिलीलीटर या एक चौथाई गिलास

 

कीवी- 4 पीस

कीवी मार्गरीटा बनाने की विधि

– सबसे पहले कीवी के छिलके उतारकर इसे पानी से धोकर पेस्ट बना लें.

– कीवी पेस्ट में एक चौथाई गिलास शुगर सिरप को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें.

– इसके बाद कीवी और शुगर सिरप के मिक्स को फ्रीज में आधा घंटा ठंडा होने के लिए रख दें.

– अब एक बड़े जग में लाइम और ऑरेंज जूस को मिक्स करके रखें.

– अब कीवी-शुगर और लाइम-ऑरेंज जूस को एक साथ मिक्स करें.

– अब दो अलग-अलग गिलास में इस सर्व करें.

– इसको सर्व करते हुए आप साइड में डिजाइन के तौर पर कीवी लगा सकते हैं .

– आप चाहे तो इस ड्रिंक पर हार्ट शेप बनाकर लव वन को सरप्राइज दे सकते हैं.

नोटः कीवी का पेस्ट बनाते समय ध्यान रहे कि यह ज्यादा पतला न हो जाए. कीवी को हमेशा स्पून या फिर लाइड मोड पर ब्लेड ही करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com