बारिश आने वाले दिनों में और परीक्षा लेगी। मौसम विज्ञान विभाग ने जिलों में बारिश के मद्देनजर रेड और यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने कई जिलों में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजते हुए सावधानी बरतने को कहा है।
एक सितंबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल में अत्यधिक बारिश होने के कारण रेड अलर्ट और बाकी जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। दो सितंबर को भी देहरादून, चमोली, बागेश्वर जिलों में अधिक बारिश के कारण रेड व बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तीन सितंबर को भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मौसम विभाग के संबंधित तिथि के अलर्ट का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर को पत्र भेजते हुए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है।
राज्य में 1143.8 एमएम हो चुकी बरसात
राज्य में इस मानसून सीजन में 1143.8 एमएम तक बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 29 सुबह 8.30 से शनिवार को सुबह 8:30 तक खटीमा में 63 एमएम बरसात हुई है। ऊखीमठ में 57.8, कुथनौर 49 बाराकोट 45, जानकी चट्टी में 35 एमएम तक बरसात हुई है। इसी तरह उत्तरकाशी 31, गंगानगहर 25.6, कर्णप्रयाग 23.8, जोशीमठ 22.4 एमएम बरसात रिकार्ड हुई है। सिंचाई विभाग के केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार शनिवार को तीन बजे तक राज्य में माया कुंड ऋषिकेश में गंगा और मदकोट में गोरी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है, जबकि कुछ नदियों का जल स्तर कम हो रहा है या स्थिर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal