रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है । साथ ही जोधपुर कोर्ट ने तीन और दोषियों को 20 साल की सुनाई । आसाराम को सजा मिलते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए । इनमें कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं ।

फरहान अख्तर के बाद अब राखी सावंत ने आसाराम पर बयान दिया है । राखी ने आसाराम की सजा पर सवाल उठाए हैं । राखी ने कहा, ‘उसको उम्रकैद की सजा क्यों मिली । उसे तो फांसी की सजा दी जानी चाहिए ।’ ये बात राखी ने एक इंटरव्यू में कही ।
उन्होंने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही है कि कोर्ट ने आसाराम के लिए सख्त सजा का ऐलान किया है लेकिन इस मामले में मौत की सजा क्यों नहीं दी गई। लड़की नाबालिग थी, बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।’
राखी आगे कहती हैं, ‘बच्चियों पर गंदी नजर रखने वाले और गंदी सोच रखने वाले लोगों के लिए यह बहुत अच्छा उदाहरण है।’ बता दें कि राखी से पहले फरहान अख्तर ने भी ट्वीट कर कहा था, ‘ आसाराम एक चाइल्ड रेपिस्ट है और उसके लिए सजा का ऐलान हो गया है। ‘
‘जो लोग पीएम मोदी के साथ उसके फोटो को शेयर कर रहे हैं, वो अपनी हरकतें बंद कर दें। वो आसाराम से उस वक्त मिले थे जब उनपर कोई भी आरोप नहीं लगे थे ।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal