सऊदी अरब से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर आई है। वारदात ऐसी, जिसे जानकार आप पहले चौंकेगे, फिर थोड़ी घृणा महसूस होगी और आखिर में यह लगेगा कि एक दरिंदे को उसकी करनी की सजा मिली। हुआ यूं कि सऊदी का एक शेख गधे के साथ दुष्कर्म करना चाह रहा था।

इस दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल, गधे ने शेख की दरिंदगी का शिकार होने से इनकार कर दिया। गधे ने जोरदार विरोध करते हुए शेख पर हमला कर दिया। शेख को पास आता देख गधे ने मार दुलत्ती उसकी जान ले ली।
गधे ने पहले एक वार शेख के चेहरे पर किया फिर लगातार तीन वार उसकी छाती पर। यह खबर सऊदी अरब से जुड़ी एक न्यूज वेबसाइट ने दी। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो बीच रेगिस्तान एक शख्स का शव पड़ा था, पास में एक गधा मौजूद था और दूर खड़ी थी एक एसयूवी। उम्मीद यही है कि पुलिस ने मामले को समझने में ज्यादा देर नहीं लगाई होगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
