कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज नए साल पर भी जारी रहेगा. आज प्रदर्शन का 37वां दिन है. किसान पहले ही कह चुके हैं कि जबतक मुद्दा नहीं सुलझेगा वे नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे. बता दें कि किसान संगठनों और सरकार के बीच अगले दौर की बैठकर 4 जनवरी को होनी है.
संयुक्त किसान मोर्चा की आज 2:00 बजे सिंघु बॉर्डर पर बैठक होगी. बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 37वें दिन भी जारी है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा, “तीन कृषि कानून रद्द होने चाहिए, अगर 4 जनवरी को इसका कोई हल नहीं निकलता तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज़ होगा.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
