संदिग्ध अमेरिकी सीरियल किलर गिरफ्तार

बीते साल एक अमेरिकी शहर में दहशत पैदा करने वाले एक संदिग्ध बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बंदूकधारी ने गोलीबारी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एनबीसी न्यूज की रपट के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक गुप्त सूचना पर जांचकर्ताओं ने आरोन साउसेडो (23) को पकड़ा और गुप्तचर उसके संबंध फिनिक्स, एरिजोना हमलों से बता रहे हैं।

संदिग्ध अमेरिकी सीरियल किलर गिरफ्तार

यह संबंध निगरानी वीडियो, गवाहों के बयान और सबूतों के विश्लेषण से साबित होते हैं। इसमें एक हैंडगन भी शामिल है, जिसे उसने गिरवी रखा था। कानून प्रवर्तन कार्य बल की तारीफ करते हुए मेयर ग्रेग स्टैंटन ने कहा, “सोमवार फीनिक्स शहर के लिए अच्छा दिन है.. उनके पास एक स्पष्ट उद्देश्य था, इस हत्यारे को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का।”  कानून प्रवर्तन कार्यबल इस हत्यारे की करीब साल भर से तलाश कर रहा था। आरोन साउसेडो को शुरू में 19 अप्रैल, 2015 को हुई प्राणघातक गोलीबारी के लिए गिरफ्तार किया गया था।

इस पर मारीकोपा काउंटी जेल में सोमवार को फिर से मामला दर्ज किया गया और वह अब 26 आरोपों का सामना कर रहा है, जिसमें 12 गोलीबारी के मामले हैं। साउसेडो ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया। इसमें से बहुत से लोगों पर उसने अगस्त 2015 से जुलाई 2016 के बीच घात लगाकर हमला किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com