संजोकर रखा अपना दूध, इस माँ ने पेश की अनोखी मिसाल, ज्वेलरी बनवाएगी अब…

अपनी पहली संतान से जुड़ी हर याद को कौन नहीं संजोना चाहता है और लोग उन्हें सहेजने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. चाहे वे फिर पहले कदम के निशान हों या पहली मुस्कान के, हर माता-पिता इसे संजोकर रखना ही चाहते है. क्या आपने कभी सुना है कि स्तनपान कराने वाली महिला ने अपने दूध को भी संजोकर रखा हो? नहीं सुना तो अब इस बारे में सुन भी लीजिए. निकोलस नाम की महिला ने अपने बच्चे को स्तनपान करवाने वाले क्षण को यादगार बनाने का फैसला लिया और निकोलस अपने ब्रेस्ट मिल्क से अपने लिए रिंग बनवाकर उसे यादगार स्मृति के तौर पर रखना चाहती हैं.

साथ ही आप अब  सोच रहे होंगे कि ब्रेस्ट मिल्क से ज्वैलरी कब से बनने लगी, दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है. ऐसा कर पाना अब संभव है. मां के दूध से तैयार हुई ज्वैलरी को ‘मम्मी ज्वैलरी’ का नाम दिया जाता है और यह ज्वैलरी फिलहाल कैलिफोर्निया के हेंडमेड मार्केट एटसी में हे उपलब्ध है और इसके कई सारे डिजाइन भी बनाए गए हैं. वहीं भारत में भी कई जगह इसका निर्माण होता है. निकोलस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खा है कि उन्हें 3 रिंग के डिजाइन पसंद आए हैं और वह जल्द ही इसे बनवाने जा रही है. लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com