राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने संगठन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए मंगलवार को देशभर के 70 स्तंभकारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक नई दिल्ली के छतरपुर में एक बंद कमरे में हुई। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।
मंगलवार को हुई इस बैठक में देशभर से आए विभिन्न भाषाओं के 70 स्तंभकारों ने हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार, यह बैठक ‘बेहद गोपनीय’ थी।
बता दें कि मोहन भागवत ने पिछले साल भारत में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इस क्रम में भारतीय स्तंभकारों के साथ हुई यह बैठक काफी अहम है। दरअसल, संगठन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मंगलवार को नई दिल्ली के छतरपुर में बंद कमरे में एक बैठक की। यह ‘बेहद गोपनीय’ बैठक थी।