श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनाका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उनके पास से दो ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई।
शेहान मदुशनाका ने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल वनडे डेब्यू में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था।
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि शेहान मदुशनाका को रविवार को पनाला शहर के पास से हिरासत में लिया गया।
कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच शेहान मदुशनाका कार चला रहे थे, जब उन्हें रोका गया तो उनके पास दो ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई। उस वक्त गाड़ी में उनके साथ एक और व्यक्ति मौजूद था।
25 साल के शेहान मदुशनाका ने 27 जनवरी 2018 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमदुल्लाह को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लेते हुए इतिहास रचा था।
उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले सिर्फ 3 फर्स्ट क्लास और एक लिस्ट ए मैच खेला था। उन्होंने इसके बाद फरवरी में दो इंटरनेशनल टी20 मैच खेले थे, लेकिन इसके बाद चोट की वजह से वे फिर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए थे। उन्होंने वनडे में 3 और टी20 मैचों में 2 विकेट लिए हैं।
मजिस्ट्रेट ने शेहान को दो सप्ताह की हिरासत में भेज दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट जल्द ही उनके बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी करेगा।
श्रीलंका में 20 मार्च से लागू प्रतिबंधों को तोड़ने की वजह से 65000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।