कौन सा राम मंत्र करेगा आपका हर काम आसान, यहां जानिए आज
वसंत नवरात्रि/चैत्र नवरात्रि में नवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। रामनवमी पर भगवान श्रीराम की अपने जन्म लग्नानुसार आराधना करने का अत्यधिक लाभ मिलता है। विशेषकर रामनवमी के दिन 12 बजे भगवान श्रीरामजी की इस विशेष मंत्र से आराधना करना चाहिए।

आइए जानें आपका मंत्र कौन सा है?
मेष लग्न : ॐ श्रीमंते नम:।
वृषभ लग्न : ॐ जैत्राय नम:।
मिथुन लग्न : ॐ दांताय नम:।
कर्क लग्न : ॐ सत्यव्रताय नम:।
सिंह लग्न : ॐ धन्वीने नम:।
कन्या लग्न : ॐ वेदांतसाराय नम:।
तुला लग्न : ॐ राजेन्द्राय नम:।
वृश्चिक लग्न : ॐ रघुपुंगवाय नम:।
धनु लग्न : ॐ वाग्मिने नम:।
मकर लग्न : ॐ खरध्वांसिने नम:।
कुंभ लग्न : ॐ सत्यवाचे नम:।
मीन लग्न : ॐ जीत मित्राय नम:।
श्री रामनवमी 2021
शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त
बुधवार, 21 अप्रैल 2021
राम नवमी मध्याह्न मुहूर्त: 11 बजकर 02 मिनट से 13 बजकर 38 मिनट तक
अवधि: 02 घंटे 36 मिनट
सीता नवमी : 21 मई 2021
शुक्रवार
शुक्रवार
राम नवमी मध्याह्न का शुभ क्षण: 12 बजकर 20 मिनट
नवमी तिथि प्रारम्भ: अप्रैल 21, 2021 को 00 बजकर 43 मिनट से
नवमी तिथि समाप्त: अप्रैल 22, 2021 को 00 बजकर 35 मिनट तक
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal