जाह्नवी कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है । फिल्म के ट्रेलर में ही उन्होंने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा दिया है । अब उनके डांस का जलवा दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है ।
इस वीडियो में जाह्नवी अपने भाई अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इशकजादे’ के गाने ‘झल्ला-वल्ला’ पर डांस कर रही हैं । वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किसी की शादी के संगीत का वीडियाे है ।
वीडियो में जाह्नवी के अलावा खुशी भी नजर आ रही हैं । जाह्नवी-खुशी के साथ उनकी कजिन भी डांस कर रही हैं । जाह्नवी के डांस को देखकर लग रहा है कि वो बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली हैं । साथ ही जाह्नवी में श्रीदेवी की झलक भी नजर आ रही है ।
बता दें कि हाल ही में ‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें जाह्नवी और ईशान की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है । फिल्म में ‘झिंगाट’ गाने का हिंदी रीमेक है । इसमें जाह्नवी के लटके-झटके देखने को मिलेंगे ।
फिल्म में जाह्नवी, पार्थवी नाम की अमीर लड़की का किरदार निभा रही हैं । खबरों की मानें तो अपनी पहली फिल्म के लिए जाह्नवी को 60 लाख रुपए फीस मिली है । यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी ।
देखे विडियो:-
https://www.instagram.com/p/BkHgMsXHDBe/?taken-by=janhviandkhushi