दक्षिण कश्मीर के कुंडलन शोपियां में मंगलवार को हुई एक भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराते हुए एक जेसीओ समेत दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन इनमें एक जैश ए मोहम्मद का विदेशी और दो स्थानीय आतंकी होने की संभावना है। इस बीच, मुठभेड़ की खबर फैलते ही मुठभेड़स्थल के अलावा शोपियां और पुलवामा में भी विभिन्न जगहों पर आतंकी समर्थक हिंसा पर उतर आए और उन्हें काबू करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा किए गए बल प्रयोग में छह लोग जख्मी हो गए। घायलों में से एक को गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शोपियां में भी सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित करने के अलावा इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया।
सुबह छह बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ करीब साढ़े दस बजे समाप्त हुई। इस दौरान आतंकी ठिकाना बना मकान भी पूरी तरह तबाह हो गया और उसमें शरण लिए बैठे तीनों आतंकी भी मारे गए। हालांकि मारे गए आतंकियों की पुलिस ने अधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन संबधित सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकी जीनत नायकू,समीर अहमद उर्फ शाहीन हैं जबकि तीसरा आतंकी विदेशी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal