शोध में चौंकाने वाले खुलासे ड्राइविंग करते समय पुरुषों से ज्यादा घायल होती हैं महिलाएं, जानिए क्यों

पुरुषों की तुलना में कार ड्राइविंग करते वक्त महिलाएं हादसे में ज्यादा घायल होती हैं। ड्राइविंग के दौरान एक्सीडेंट होने पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं 73 फीसद ज्यादा घायल होती हैं। वाहन में सवार 66 वर्ष या उससे ज्‍यादा उम्र के लोगों को हादसे की स्थिति में छाती में चोट लगने की संभावना ज्‍यादा होती है।

जब तक हम महिलाओं में दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार जैव आधारित कारकों का पता नहीं लगा पाएंगे तब तक इन दुर्घटनाओं को कम नहीं किया जा सकता। शोधकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में जो नई गाड़ियां बाजार में आ रही हैं, उनमें दुघर्टना के कारण गंभीर चोट लगने का जोखिम कम रहता है। खास तौर से सिर के फ्रैक्चर, रीढ़ और पेट की चोट का जोखिम पहले की अपेक्षा कई गुना कम हो गया है। साथ ही घुटने-जांघ-कूल्हे और टखने में चोट लगने का खतरा भी बहुत कम है।

शोधकर्ताओं ने वर्ष 1998 से 2015 तक अमेरिका में हुए सड़क हादसों के आंकड़ों का विश्लेषण कर यह पता लगाया है कि कितने लोग एक्सीडेंट के कारण गंभीर रूप से घायल हुए। इस अध्ययन में शामिल किए गए आंकड़ों में 23 हजार लोगों ऐसे थे जो सामने (धड़ और सिर) से घायल हुए थे। 31 हजार लोग ऐसे हैं जो ड्राइविंग के पेशे से जुड़े हैं और लगभग इतनी ही संख्या महिलाओं की भी थी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com