शेयर बाजार, सेंसेक्स 43 और निफ्टी 16 अंक गिरे

आज से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। आज सुबह बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं। 

आज सेंसेक्स 43.41 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 71,552.08 अंक पर और निफ्टी 16.80 अंक या 0.08 प्रतिशत टूटकर 21,765.70 अंक पर खुला है। निफ्टी पर लगभग 1716 शेयर हरे और 883 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर डिविस लैब्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, यूपीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के शेयर बढ़त के साथ कारोबारीकर रहे हैं। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, कोल इंडिया और एसबीआई टॉप लूजर है।

सेंसेक्स पैक में, विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा और इंफोसिस बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक पिछड़ गए।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशिया में, टोक्यो का निक्केई 225 और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहा। शुक्रवार को यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए जबकि अमेरिकी शेयर मिश्रित रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड सोमवार को 0.52 प्रतिशत गिरकर 81.76 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 141.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सीमित दायरे में रुपया

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला है। भारतीय करेंसी 83.03 प्रति डॉलर पर खुला है। वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को 83.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com