सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex सुबह 9:28 बजे 318.38 अंक यानी 0.83 फीसद की तेजी के साथ 38,538.77 अंक पर ट्रेंड कर रहा था। सेंसेक्स शुक्रवार की सुबह करीब 250 अंक की बढ़त के साथ 38,471.93 अंक पर खुला। इसी तरह NSE Nifty पर सुबह 09:42 बजे 96.25 अंक यानी 0.85 फीसद की तेजी के साथ 11,408.45 अंक पर कारोबार हो रहा था।
Sensex की शीर्ष 30 कंपनियों की बात की जाए तो पावरग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक 3.12 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, SBI के शेयरों में 2.23 फीसद, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.91 फीसद, टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.31 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।
इनके अलावा टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाइटन, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, इन्फोसिस, बजाज फिनजर्व, बजाज ऑटो, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एचसीएल टेक के शेयर भी हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। Sensex पर केवल भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट देखने को मिल रहा है।
इससे पिछले सत्र में Sensex 394.40 अंक की गिरावट के साथ 38,220.39 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, NSE Nifty 96.20 अंक टूटकर 11,312.20 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 268.46 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
कारोबारियों के मुताबिक कुछ खास स्टॉक से जुड़ी गतिविधियों के अलावा वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेजी का असर भी Sensex और Nifty पर देखने को मिल रहा है।
शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, वाल स्ट्रीट गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था।