शेयर बाजार: लाल निशान पर शुरू हुआ तीसरा कारोबारी दिन

कल लाल निशान पर बंद हुए शेयर बाजार की शुरुआत आज फिर से गिर कर हुई है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 69,520 पर निफ्टी 14 अंक टूटकर 20,891 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यूएस फेड ब्याज दर निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

बैंक निफ्टी आज 71 अंक फिसलकर 47,026 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि गिरावट के बीच खबर लिखे जाने मिड और स्मॉल कैप में तेजी देखने को मिल रही है। BSE मिड कैप 93 अंक चढ़कर 41,377 और BSE स्मॉल कैप 87 अंक की बढ़त के साथ 41,371 पर कारोबार कर रहा है। 

सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर 

कारोबारी समय के शुरु में अभी तक एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, पावर ग्रिड, टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर रहे। 

वहीं इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर रहे। 

निफ्टी के अभी के टॉप गेनर और लूजर

एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, आयसर मोटर्स, एमएंडएम, लार्सन, आईटीसी के शेयर अभी तक टॉप गेनर रहे हैं। 

वहीं इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एलटीआईमाइंडट्री के शेयर टॉप लूजर रहे हैं। 

सस्ता हुआ कच्चा तेल 

शुरुआती कारोबार में वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत गिरकर 73.09 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल यानी मंगलवार को खरीदार 76.86 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

खुदरा महंगाई बढ़ी

देश में खुदरा महंगाई बढ़ी है। पिछले महीने यानी नवंबर में खुदरा महंगाई सब्जियों और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण 5.5 प्रतिशत रही जो बीते तीन महीनों से सबसे अधिक है। इससे पहले अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई 4.7 फीसदी थी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com