शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 36 अंक लुढ़का

नए वित्त वर्ष की रिजर्व बैंक की पहली द्वैमासिक नीतिगत बैठक के परिणामों की घोषणा से पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्कता के साथ खुले. गुरुवार सुबह हल्की मजबूती के साथ खुले देश के प्रमुख शेयर बाजार में कुछ देर बाद गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान करीब सुबह 11.30 बजे 30 अंकों वाला सेंसेक्स 36.27 अंक गिरकर 38840.85 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 10.75 अंक नीचे 11633.20 के स्तर पर देखा गया.

ऑटो कंपनियों के शेयर में तेजी
गुरुवार सुबह सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 24.13 अंक यानी 0.06 फीसदी की मजबूती के साथ 38,901.25 अंक पर खुला था. इससे पहले सेंसेक्स 179.53 अंक गिरकर 38,877.12 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी और बजाज ऑटो के शेयर 2.33 प्रतिशत तक की तेजी में रहे.

नीतिगत दरों की घोषणा से पहले निवेश्क सर्तक
एचसीएल टेक, येस बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी, इंफोसिस, वेदांता और आईटीसी के शेयर 2.82 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे. जानकारों के अनुसार, रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 1,040.48 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 80.83 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी तेजी में चल रहा था.

शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे गिरा
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच आरबीआई के नीतिगत निर्णय से पहले रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 25 पैसे गिरकर 68.66 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. बुधवार को रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 68.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि निजी कंपनी स्काइमेट द्वारा मानसून सामान्य से नीचे रहने के पूर्वानुमान तथा रिजर्व बैंक द्वारा सतर्क नीतिगत रुख अपनाने के अनुमान का रुपये पर दबाव रहा. रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की पहली द्वैमासिक नीतिगत बैठक के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित होने वाले हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com