
सावन के पवित्र महीने का आज दूसरा सोमवार है। शिव भक्त हर साल की तरह इस साल भी अपने इष्ट को प्रसन्न करने में लगे हैं। देश के प्रमुख शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ आया है। यहीं नहीं आज के दिन खास संयोग भी बन रहा है। सोमवार व्रत के साथ ही आज प्रदोष व्रत भी है। प्रदोष के साथ सोमवार का व्रत होने से इसका महत्व और बढ़ गया है।

प्रयागराज सावन माह के दूसरे सोमवार को मनकामेश्वर मंदिर में पूजा आर्चना करने के लिए भारी संख्या में शिव भक्त वहां पहुंचे। दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर में भी कुछ ऐसी ही नजारा देखने को मिला। यहा भी भक्तों का तांता सुबह से ही लगने लगा था।

जानें क्यों खास है सावन का दूसरा सोमवार
सावन माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत का बहुत महत्व होता है। जिनका मन बेचैन और चंचल मन वाले लोगों के लिए यह व्रत काफी फलदायी होता है। इस व्रत को करने से जीवन में हमेशा सफलता के अवसरों में वृद्धि होती है। साथ ही बिना किसी बाधा के सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
शुभ संयोग
सावन का दूसरे सोमवार का व्रत 29 जुलाई को है और ठीक इसके तुरंत बाद मंगलवार को शिवरात्रि का त्योहार हैय़ सोमवार का दिन जहां भगवान शिव को समर्पित है वहीं मंगलवार को दिन माता पार्वती के लिए है। 30 जुलाई यानी मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रहेगा। शिवरात्रि के दिन मान्यता है कि रात में भी जागरण करना चाहिए और शिव भगवान के साथ माता पार्वती और शिव परिवार की पूजा की जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal