कर्ज के संकट से घिरे वेदांता रिसोर्सेज को रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस से झटका लगा है। मूडीज ने कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) को डाउनग्रेड करते हुए बी3 से सीएए1 कर दिया है। मूडीज ने वेदांता रिसोर्सेज द्वारा जारी किए गए अनसिक्योर्ड बांडों पर सीएए1 से रेटिंग घटाकर सीएए2 किया है।
मूडीज ने वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस II पीएलसी द्वारा जारी किए गए उन बांडों की रेटिंग भी घटा दी है जिनकी गारंटी वेदांता रिसोर्सेज द्वारा दी गई है। साथ ही सभी रेटिंग्स पर आउटलुक निगेटिव बना हुआ है।
क्या कहा मूडीज ने: FY24 के लिए होल्डिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की नकदी की जरूरतें बड़ी बनी हुई हैं। वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने नोट किया कि वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान अपने ऋण का लगभग 2.0 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है।
शेयर में गिरावट: मूडीज के इस कदम की वजह से शुक्रवार को वेदांता के शेयरों में भारी गिरावट आई। बीएसई पर वेदांता का शेयर 1.98% की गिरावट के साथ ₹279.85 पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप करीब ₹1,04,025.75 करोड़ है।