महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एकओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपने नव निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं तो दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। इस बीच शिवसेना ने दावा किया है कि उसे 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल हो गया है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को समाचार एजेंसी से बातचीत में दावा किया कि उनके पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन हासिल है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंकड़ा 175 तक पहुंच सकता है। वहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि यदि भाजपा उसके 50-50 फॉर्मूले को नहीं मानती है तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।
वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में उन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां बेमौसम बारिश के कारण फसल नष्ट हुई हैं। उद्धव औरंगाबाद पहुंचे हैं जहां वह किसानों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal