शिवसेना ने अनुराग ठाकुर पर कसा करारा तंज: अब फिर से देश को अच्छे दिनों की गोली मिलेगी

दिल्ली (Delhi Elections 2020) की चुनावी सभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गालीवाले नारे पर बवाल शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने इस पर रिपोर्ट तलब किया है. इस बीच विपक्ष ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसना शुरू कर दिया.

शिवसेना की उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब गद्दारों को गोली मारने से फुरसत मिल जाएगी, उम्मीद है देश के जूनियर वित्त मंत्री गिरती हुई अर्थव्यवस्था के कारणों को बजट के माध्यम से गोली मारेंगे. या फिर से देश को अच्छे दिन की गोली मिलेगी?

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवाए थे. बीजेपी सांसद और मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के गद्दारों को, गोली मारो.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव बता दिया. वहीं मंच पर मौजूद एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे.

हालांकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विवादित नारा लगवाकर मुसीबत में पड़ गए हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com