शिवसेना ने अखंड भारत पर ऊँगली उठाई, बीजेपी ने किया पलटवार

साल 2020 खत्म होने वाला है। ऐसे में शिवसेना के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र समना में एक विशेष कॉलम लिखा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोग एक काम करें, अपने परिवार को कैसे बचाना है ये देखें। बाकी देश संभालने के लिए मोदी व उनके दो-चार लोग हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री राज्य सरकारों को अस्थिर करने में दिलचस्पी ले रहे हैं। इस स्थिति में जैसे रूस के राज्य टूटे वैसा ही हमारे देश में भी हो सकता है।

राउत के इस कॉलम को लेकर भाजपा ने उनपर निशाना साधे हुए शिवसेना को सोनिया सेना करार दिया है। भाजपा का कहना है कि शिवसेना के नेता ने शहीदों का अपमान किया है। शिवसेना देश को तोड़ने की बात न करे। शिवसेना कान खोलकर सुन ले कि ये देश एक है और एक ही रहेगा। हम मां भारती को, देश तोड़ने की बात को कतई नहीं सह सकते हैं। शिवसेना के इस बयान पर कांग्रेस और एनसीपी चुप क्यों हैं।

राउत ने कहा, ‘सरकार के पास पैसा नहीं है लेकिन उसके पास चुनाव जीतने के लिए, सरकारें गिराने-बनाने के लिए पैसा है। यदि हमारे प्रधानमंत्री को इस स्थिति में रात में अच्छी नींद आ रही है, तो उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए। भाजपा नेता विजयवर्गीय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विशेष प्रयास किया था।’

उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे प्रधानमंत्री राज्य सरकारों को अस्थिर करने में विशेष रुचि ले रहे हैं तो क्या होगा? राजनीतिक अहंकार के लिए मुंबई की `मेट्रो’ को अवरुद्ध कर दिया। अगर केंद्र सरकार को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि हम राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो जैसे रूस के राज्य टूटे वैसा हमारे देश में होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’

चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर शिवसेना सांसद ने कहा, ‘चीनी सैनिक 2020 में हिंदुस्तानी सीमा में घुसे। उन्होंने अपनी जमीन पर कब्जा कर लिया। चीनी सैनिकों को हम पीछे नहीं धकेल सकते थे, लेकिन संकट से लोगों का ध्यान हटाने के लिए राष्ट्रवाद की एक नई छड़ी का इस्तेमाल किया गया। चीनी वस्तुओं और चीनी निवेश के बहिष्कार का प्रचार किया गया। चीनी निवेश पर अंकुश लगाने की बजाय चीन की सेना को यदि पीछे धकेला गया होता, तो राष्ट्रवाद तीव्रता से चमकता दिखाई देता।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com