शिवराज का ऐलान, राज्य में 11वीं और 12वीं के लिए 25 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति नियंत्रण में है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में 25 जुलाई से स्कूल खोलने की भी घोषणा की।

चौहान ने कहा, “कोविड-19 अभी नियंत्रण में है। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। तीसरी लहर की तैयारी की जा रही है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ’11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 25 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल शुरू होंगे।’

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। अप्रैल-मई में 13,000 से अधिक मामलों के शिखर से राज्य में मंगलवार को 23 नए मामले और दो मौतें दर्ज की गईं। इससे राज्य भर में कुल आंकड़े और मरने वालों की संख्या क्रमशः 7,91,583 और 10,508 हो गई।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 279 सक्रिय मामलों के साथ केंद्रीय राज्य को छोड़कर अब तक कुल 7,80,796 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य के 52 जिलों में से केवल नौ ने मंगलवार को ताजा मामले दर्ज किए। इनमें राज्य की राजधानी भोपाल में 11, इंदौर में चार, सागर में दो और ग्वालियर, जबलपुर, निवाड़ी, राजगढ़, सीहोर और सिवनी में एक-एक नए मामले सामने आए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com