समाजवादी पार्टी से किनारा करने के बाद अपनी नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने साफ लफ्जों में कह दिया है कि अब कदम पीछे नहीं हटेगा। नई पार्टी बनाने के बाद आज पहली बार शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में किसी मंच पर थे।
लखनऊ में श्रीकृष्ण वाहिनी के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब हमारा कदम पीछे नहीं हटेगा। हमारे साथ काफी लोग आ गए हैं, पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ के साथ पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य भी हमारे साथ हैं। हम बड़ा कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमको किसी भी काम में चोरी तो बर्दाश्त है लेकिन डकैती नहीं बर्दाश्त है। हम अब लोकसभा में अपने 80 प्रत्याशी उतारने की योजना में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम तो सिर्फ सम्मान के भूखे हैं। हमने तो समाजवादी पार्टी में भी सिर्फ नेताजी तथा अपने लिए सम्मान मांगा था।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कुनबे में सेंध लग चुकी है। शिवपाल यादव ने अखिलेश से किनारा कर लिया है। इसके बाद लगातार सपा को कमजोर करने के लिए नई रणनीति बनाते नजर आ रहे हैं। सपा के टूटने के आसार भी बढ़ गए है क्योंकि शिवपाल की कोशिश है कि वह सपा के कुछ नाराज लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर ले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal