शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बठिंडा के पार्टी नेता अमित रतन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। रतन के खिलाफ यह कार्रवाई कार्यकर्ताओं के आरोपों के बाद की गई है। रतन पर पर कार्यकर्ताओं ने ठगी के गंभीर आरोप लगाए थे। 
यहां पार्टी के मुख्य कार्यालय से जारी किए एक प्रेस बयान में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने यह शिकायतें दी थी कि अमित रतन ने बिजनेस देने के अवसर के नाम पर उनके साथ ठगी की है।
यह शिकायतें मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष ने एक तथ्य खोज कमेटी का गठन किया जिसमें पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका तथा पूर्व विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू तथा सरूप चंद सिंगला शामिल थे। इस कमेटी ने विस्तार से जांच कर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपी जिसमें पाया गया कि अमित रतन के खिलाफ लगे दोष सही हैं तथा कमेटी ने रतन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सिफारिश की। अमित रतन की ऐसी गैरकानूनी तथा अनैतिक गतिविधियों का गंभीर नोटिस लेते हुए पार्टी अध्यक्ष ने उन्हेंं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकालने का निर्णय लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal