शिखर स्पोर्ट्स मीट सुबेदार जोगिंदर सिंह स्टेडियम ओल्ड कैंट में समारोहपूर्वक शुरू, दमखम दिखाएंगे 22 स्कूलों के बच्चे

सूबेदार जोगिंदर सिंह स्टेडियम ओल्ड कैंट में कैंटोनमेंट बोर्ड की शिखर स्पोर्ट्स मीट शुरू हुई। तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ सेंट्रल कमांड बमरौली के एयर ऑफिसर कमांडिंग चीफ राजेश कुमार ने किया। इसमें 22 कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों के बच्चे दमखम दिखाएंगे। स्पोर्ट्स मीट की एक प्रतियोगता अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स म्योहाल में भी होगी। प्रतियोगिता का समापन सात दिसंबर को होगा।

स्पोर्ट्स मीट की इस बार मेजबानी प्रयागराज कर रहा है

कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए हर दो साल में शिखर स्पोर्ट्स मीट कराई जाती है। इस बार इसकी मेजबानी प्रयागराज को मिली है। यह प्रतियोगिता पिछले महीने ही होने वाली थी लेकिन अयोध्या मामले में फैसला आने के चलते इसे टाल दिया गया था। शिखर स्पोर्ट्स मीट में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और हॉकी प्रतियोगिता होगी। कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ माने अमित कुमार बाबुराव ने बताया कि एथलेटिक्स और हॉकी प्रतियोगिता ओल्ड कैंट के स्टेडियम में होगी, जबकि अमिताभ बच्चन स्पोट्र्स कांप्लेक्स (म्योहाल) में बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। सभी स्पर्धाएं जूनियर, सीनियर बालक और बालिका वर्ग में विभाजित हैं। प्रतियोगिता में 986 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनके ठहरने और खाने पीने के लिए कैंट की ओर से व्यवस्था की गई है। सात दिसंबर को होने वाले समापन समारोह में डायरेक्टर जनरल डिफेंस एस्टेट रहेंगे।

इन कैंट बोर्ड से शामिल हो रहे बच्चे

सेंट्रल कमांड क्षेत्र में आने वाले आगरा, इलाहाबाद, बरेली, चकराता (देहरादून), क्लीमेंट टाउन (देहरादून), देहरादून, फैजाबाद, फतेहगढ़, जबलपुर, महु (इंदौर), कानपुर, लैंसडाउन (पौड़ी गढ़वाल), लखनऊ, मथुरा, मेरठ, नैनीताल, पंचमढ़ी (मध्य प्रदेश), रामगढ़ (झारखंड), रानीखेत, रुड़की, शाहजहांपुर और वाराणसी कैंट बोर्ड के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे शिखर स्पोर्ट्स मीट में भाग ले रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com