भारतीय के ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाएगा। बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में शिखर धवन ने शतक ठोक दिया। इसी के साथ उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो दुनिया में कोई नहीं कर पाएगा।
कोई नहीं छोड़ पाएगा धवन को पीछे
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। शिखर धवन ने शुरू से ही अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाते हुए बल्लेेबाज़ी की। उन्होंने अफगान टीम के सभी बल्लेबाज़ों की जमकर खबर ली। इस पारी में धवन ने 87 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोक दिया। टेस्ट क्रिकेट में उनकी सातवीं सेंचुरी रही। इस पारी के दौरान 18 चौक्कों के साथ 3 छक्के भी जड़े। धवन अभी भी 104 रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले शिखर धवन पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ भविष्य में और भी खिलाड़ी शतक जमाएंगे लेकिन इस टीम के खिलाफ पहला सैंकड़ा लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम ही रहेगा और उनसे ये उपलब्धि की बराबरी भी कोई नहीं कर पाएगा।
शिखर धवन ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते अगर अंपायर से गलती न हुई होती। भारतीय पारी का 10वां ओवर चल रहा था। अफगानिस्तान की ओर से वफादार गेंदबाज़ी कर रहे थे और इस ओवर की पांचवी गेंद (9.5) को शिखर धवन को जीवनदान मिला। वफादार की गेंद शिखर धवन के बल्ले से लगकर विकेटकीपर अहमद शहजाद के हाथों में चली गई थी अफगान टीम ने जोरशोर के साथ अपील भी की, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। वहीं अफगानिस्तान की टीम से भी गलती हो गई कि उन्होंने रिब्यू का इस्तेमाल नहीं किया और धवन नॉट आउट रह गए। जब ये घटना घटी तो शिखर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि इसके बाद टीवी रिप्ले में देखने को मिला की गेंद धवन के बल्ले से लग कर विकेटकीपर के हाथों में गई थी।
ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बने धवन
इस मैच में धवन ने पहले दिन के लंच से पहले ही सेंचुरी ठोक दी। इसी के साथ टीम इंडिया के गब्बर भारत की ओर से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले दुनिया में सिर्फ पांच ही बल्लेबाज़ ऐसा कर सके हैं।
टेस्ट में पहले ही दिन लंच से पहले शतक
रन बल्लेबाज़ जगह साल
103* वीटी ट्रम्पर मैनचेस्टर 1902
112* सीजी मैकार्टनी लीड्स 1926
105* सर डॉन ब्रेडमैन लीड्स 1930
108* माजिद खान कराची 1976-77
100* डेविड वॉर्नर सिडनी 2016-17
104* शिखर धवन बेंगलुरु 2018
सलामी जोड़ी ने किया कमाल
भारत के पहले बल्लेबाज़ी के फैसला को भारतीय बल्लेबाज़ों ने सही साबित किया। शिखर धवन और मुरली विजय ने भारत का दमदार आगाज़ कराया। मुरली विजय शुरुआत में छोड़ी सावधानी से खेलते नज़र आए। लेकिन धवन ने बेफिक्र अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। पहले दिन के लंच तक इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 157 रन की नाबाद साझेदारी कर ली थी। इस पार्टनरशिप में धवन ने 104 और मुरली विजय 40 रन बनाकर नाबाद रहे।