पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वन-डे मैच में शिखर धवन को आउट करने के बाद रबाडा ने उन्हें हाथ हिलाकार बाय-बाय का इशारा किया। रबाड़ा के इस हरकत पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत फाइन लगाया। रबाडा का यह बर्ताव इंडियन फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
वहीं इस मामले में अब कागिसो रबाडा के पिता ने भी बड़ा बयान दिया है। कागिसो के पिता डॉ. मफो रबाडा ने आईसीसी के फैसले का समर्थन करते हुए मैदान पर अपने बेटे की हरकत को गलत ठहराया। उन्होंने कहा, ‘मैदान पर रबाडा का ऐसा आक्रामक संकेत गैर जरूरी था।’
उन्होंने कहा, ‘अफ्रीकी खिलाड़ी कागिसो रबाडा पर लिए गए आईसीसी के फैसले का मैं पूरी तरह सम्मान करता हूं। अपने बेटे की इस तरह की हरकत के मैं पूरी तरह खिलाफ हूं।’ उन्होंने कहा कि मैदान पर एक खिलाड़ी का जोश में रहना एक सीमित दायरे तक ठीक है, लेकिन इसके बीच उसे अपने इमोशन पर कंट्रोल करना चाहिए।
गौरतलब है कि चौथे वन-डे में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया था। हालांकि इस मैच में द. अफ्रीका जीती थी। वहीं पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवे वन-डे मैच में शिखर को जल्दी आउट करने के बाद रबाडा अपना आत्म संतुलन खो बैठे और शिखर धवन को मैदान से बाहर जाने का संकेत दे दिया।