New Delhi: बॉलीवुड में इन दिनों दो ही ऐसे स्टार्स हैं जिनकी चर्चा हमेशा होती रहती है। सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारे में बस इन दो स्टार की ही चर्चा हो रही है।
अभी-अभी: जवानों की शहादत पर बोला परिवार, ये बड़ी बात सुनकर सरकार भी रह गई दंग…
यह हैं तो नन्हे से लेकिन किसी स्टार से कम नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं छोटे नवाब तैमूर खान और मिशा की। जी हां आजकल सबसे ज्यादा लाइम्लाईट में हैं यह दोनों स्टार किड्स , हाल ही में इन दोनों की मोमी आपस में भिड गई और जमकर बहस हुई। आपको बताते हैं इस दिलचस्प मामले में क्या हुआ।
अभी-अभी: पश्चिम बंगाल में हिंदू महिला पर मुस्लिम भीड़ के हमले का वायरल सच आया सामने…
बता दें कि मिशा अगस्त में एक साल की हो जाएंगी और वहीं छोटे नवाब तैमूर दिसंबर में एक साल के होंगे। अब दोनों बड़े स्टार्स के बच्चे हैं , तो इनका बर्थडे भी किसी मेगा इवेंट से तो कम होगा नहीं। बस इसी बात को लेकर दोनों में जबरदस्त टक्कर चल रही है , किसके बेबी का बर्थडे ग्रेंड साबित होगा और सबसे स्पेशल रहेगा।
दरअसल ब्रिटिश प्रिस्कूल एनिमेटेड टेलीविजन सिरीज ने मीरा की बेटी के जन्मदिन को खास बनाने और पुरे इवेंट की जिम्मेदारी ली है। अब करीना भी अपने बेटे तैमूर के जन्मदिन पर ऐसे ही थीमे पार्टी करना चाहती हैं। अब दोनों में इसी बात को लेकर बहस हो रही है कि दोनों ने एक ही टीवी सीरिज को साइन कर एक जैसी थीम पार्टी करना चाह। ऐसा करने से पापुलेरिटी बढ़ जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal