बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की भी फिल्मी दुनिया में दिलचस्पी है. इसके लिए वो काफी तैयारी कर रहे हैं. इस समय आर्यन कैलिफोर्निया में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी बहन सुहाना खान भी लंदन में एक्टिंग से जुड़ा कोर्स कर रही हैं. शाहरुख़ के दोनों बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं. आर्यन के बारे में जानकारी सामने आई है कि वो किसके साथ डेब्यू कर सकते हैं.

आर्यन करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन वह फिल्म के हीरो नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर होंगे. एक्टिंग की दुनिया में नहीं बल्कि वो डिरेक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वो बाद में भी एक्टिंग करेंगे या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आर्यन काफी समय से इस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं जब वो बॉलीवुड में डायरेक्टर के रूप में आएंगे. लेकिन फ़िलहाल वो असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे. करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म ‘तख्त’ यह एक मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अनिल कपूर, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म में आर्यन खान करण जौहर को असिस्ट कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal