बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कई दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. शाहरुख खान का दिल उनकी पत्नी गौरी खान है. आज दोनों की शादी के 29 साल पूरे हो गए हैं. शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी की थी. दोनों अपने लक्ष्यों को पूरा करते आ रहे हैं. शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि वह गौरी खान के लिए फिल्में भी छोड़ सकते हैं.

शाहरुख खान ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था अगर उनसे करियर और पत्नी के बीच चुनाव करना पड़ा, तो वह फिल्में छोड़ देंगे और गौरी को चुनेंगे. शादी के 29 साल पूरे हो गए हैं. उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम है. पूरा परिवार इन दिनों दुबई है, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) चल रहा है. शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाला नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं.
फैंस दे रहे हैं बधाई
गौरी और शाहरुख खान के तीन दशक साथ बिताने और शादी की सालगिरह पर उनके फैंस और फॉलोवर्स ट्विटर बधाई दे रहे हैं और उनसे जुड़ी यादों, तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही हैशटैग के साथ एसआरके गौरी के 29 साल ट्रेंड करवा रहे हैं.
यहां देखिए यूजर्स के बधाई ट्वीट-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal